IPL 2021: Irfan Pathan says MS Dhoni has a huge role in CSK's Success this season| Oneindia Sports

2021-05-05 148


CSK failed to make the playoffs in IPL 2020 for the first time in the tournament's history. However, they staged a grand comeback in this year's edition of the IPL as they were placed at the top of the table when all teams had played half of their league phase matches.


कोरोनावायरस की दूसरी लहर का केहर भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसका साया आईपीएल सीजन 14 पर भी पड़ने लगा जिसके बाद आईपीएल सीजन 14 के बाकी बचे मैचों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। आईपीएल सीजन 14 में 29 मैचेस खेले गए, इन 29 मैचों में कुछ टीमों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा तो वही कुछ टीमों ने अपने परफॉरमेंस से अपने फैंस को खूब निराश किया। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने फैंस को अपने प्रदर्शन के काफी खुश किया। टीम ने इस सीजन अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। 7 मैचों में सीएसके की टीम को 5 में जीत प्राप्त हुई है। पॉइंट्स टेबल पर भी टीम दूसरे नंबर पर काबिज है।

#IPL2021 #CSK #MSDhoni